हाटा नगर/कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा विकास खण्ड मोतीचक के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर निवासी एवं पार्टी के नितियों पर खड़ा उतरने वाले सक्रिय कार्यक्रता परवेज आलम को दूसरी बार युवजन सभा के जिलाध्यक्ष बनाने पर उनके पैतृक गांव में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को फुल मालाओं के साथ भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर निवासी परवेज आलम समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है। पार्टी के आह्वान पर ईंट से ईट बजाने में सक्रिय योगदान देने व पार्टी के नितियों को गांव-गांव तक आमजन में पहुंचाने वाले तेज तर्रार युवा नेता परवेज आलम को पार्टी के शिर्ष कमान ने दोबारा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष से मनोनित किया है। जिसके उपलक्ष्य में इनके पैतृक गांव लक्ष्मीपुर में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में पहुंचे पूर्वांचल के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि परवेज आलम इस धरती से उभरने हुए सितारे है। दस साल से पार्टी के ऋण बनकर इमानदारी पूर्वक अपना सक्रिय योगदान दे रहे है। सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई में इनका भूमिका भी अहम रहा है। जब चाहे जहां एक बार पुकारेंगे मैं लव लश्कर के साथ इनके दुख सुख में भागीदारी बनुगा। युवजन सभा के पुनः जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर मैं बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहा है। सम्मान समारोह को पूर्व विधायक शम्भु चैधरी, पूर्व विधायक पुर्णमाशी देहाती ने संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रीआलम को यूवजन सभा का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी की मजबूती और बढ़ेगी क्योंकि यह शुरू से ही अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते रहे हैं। अंत में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष परवेज आलम नें आये सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन मजिबुल्लाह रही ने किया।
इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, शकील अफगन, रमेश यादव, डाॅ0 इरशाद अहमद, डाॅ0 सरफराज, सैफुद्दीन आलम उर्फ गुड्डू भाई, बाबर अंसारी,सलमान, फहीम, वीरेन्द्रनाथ तिवारी उर्फ मंटू बाबा,विशाल बाबा, इमदाद, आबिद, नेहालुद्दीन, इजहार खान, आलम, सतेन्द्र, दानिश खान, कमरे आजम सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…