Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 14, 2021 | 3:30 PM
826
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाठक की अध्यक्षता में होली के त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेंटी की बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याओ को बताया जिसे समाधान कराने का आश्वासन दिया गया।
नपाध्यक्ष मोहन वर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे को बढावा देता है और मन का मैल भी होली के रंग मे धुल जाता है।नपा के अंतर्गत जहां भी जो समस्या है उसे ठीक करा दिया जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाठक ने कहा कि होली को शांति पुर्ण ढंग से मनावे।हुड़दंगई व अराजकता वर्दाश्त नही किया जाएगा। अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।होली एक पारम्परिक त्यौहार है आपसी भाई चारे के साथ मनावे।इस दौरान राशिद खान,डा बब्लू खा,अर्जून गुप्ता,रितेश नाथानी, उमेश सिंह, चौकी इंचार्ज रमेश पुरी,उनि दीनानाथ यादव,ओपी यादव, सुरेंद्र बहादुर सिंह,का आकाश मौर्या म का प्रीतू शुक्ला, रिंकी यादव सहित आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा