Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 19, 2020 | 9:08 PM
850
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा/कुशीनगर | बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के दिशानिर्देश पर स्थानीय उपनगर मे सोमवार को शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाठक के नेतृत्व में पुलिसबल ने किया पैदल मार्च और आम जन को दिलाया सुरक्षा का भरोसा।
सोमवार शाम प्रभारीनिरीक्षक जयप्रकाश पाठक के नेतृत्व मे पुलिस ने राणाप्रताप चौक से होते हुए नगर भ्रमण किया और लोगों को कोविंड-19से बचाव के लिए दोगज की दूरी और माँस्क प्रयोग का अपील किया।नवागत प्रभारी निरीक्षक जे०पी०पाठक ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाना पुलिस का दायित्व है ,अराजकता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मिशन शक्ति जागरूक अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओ के सुरक्षा हेतू के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्व है।अराजकताफैलाने वालो तथा अराजकतत्वो के बिरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी,अराजकता
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस दौरान एस एस आई अमित कुमार राय,उपनिरीक्षक सदानंद यादव का०आरिफ अंसारी,अखिलेश कुमार गुप्ता,शेखर चौधरी,हेका सुरेशराम,अरबिंदो सिंह,राजनरायन यादव ,आदि रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा