Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 28, 2020 | 2:52 PM
604
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के दिशा निर्देश में सुरक्षा के दृष्टिकोण के मददेनजर आज हाटापुलिस द्वारा कस्बे में पैदल मार्च किया।
आज सोमवार की शाम प्रभारी निरीक्षक हाटा ज्ञानेंद्र कुमार राय ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर कर सोशल डिस्टेंस का पालन करने व मास्क लगाने के प्रति लोगों को जागरूक किया।
श्री राय ने भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया, और कहा कि मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करें। वही दुकानदारों से वार्ता कर उनकी समस्या सुनी,औऱ उनसे अपना बिचार भी साझा किया। साथ ही दुकानदारों की सुरक्षा की ट्रिप्स भी बताए। उन्होंने कहा की पुलिस आपकी सेवा के लिये सदैव आपके साथ खड़ी है। पैदल मार्च के दौरान हेड कांस्टेबल अखिलेश तिवारी, चंदन भारती,अमित यादव, रवि यादव,इतेश चौधरी, नगर चौकी इंचार्ज विजय शंकर सिंह मय फोर्स मौजूद रही।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा