Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 11, 2021 | 4:45 PM
856
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | अपनी संस्कृति व भाषा से प्यार करने वाले कहीं भी रहेंगे वहां उसकी महक को बिखेरने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। विश्व का कोई भी कोना हो जहां वे रोजी रोटी के लिए गये हैं वे अपने इस प्यार को परवान चढ़ाने के लिए थोड़ा समय अवश्य ही निकाल लेंगे। शुरुआत तो कठिन होगी लेकिन उनका जज्बा उन्हें सफलता दिला कर ही रहेगा। ऐसे ही शख्स हैं हाटा तहसील क्षेत्र व जनपद कुशीनगर के ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी मोहम्मद इरशाद सिद्धिकी। मारीशस में आयोजित विश्व भोजपुरी सम्मेलन में इंडियन सोशल विंग ओमान के संयोजक की हैसियत से शामिल हो वहां भोजपुरी की महक बिख्ोर जनपद का नाम रोशन कर दिया। भोजपुरी के प्रति इनके समर्पण को देख इन्हें भागवान राम की नगरी में एक कार्यक्रम के दौरान सरस सलिल भाजपुरी सिने अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि लगभग 45 वर्षीय मोहम्मद इरशाद पुत्र नियमतुल्लाह शेख घर की माली हालत को देख 22 वर्ष पूर्व रोजी रोटी की तलाश मेंओमान पहुंचे। कठिन परिश्रम करने के बाद समय निकाल क्रिकेट में रुचि होने से वहां के क्रिकेट क्लब से जुड़ उसमें खेलने लगे। जिसका परिणाम यह हुआ कि वे ओमान क्रिकेट बोर्ड की गल्फ क्रिकट सेन्टर के मुख्य कोच बन गये हैं। क्रिकट में वहां प्रतिभाओं को तो निखार ही रहे हैं लेकिन अपनी भाषा व संस्कृति से प्यार के चलते उसकी खुशुबू को बिखरने के लिए अपना कदम भी बढ़ाया है। ये भोजपुरी को ओमान में पहचान दिलाने के लिए वहां की इंडियन सोशल क्लब भोजपुरी विंग के संयोजक भी हैं।
भारत मारीशस गये मजदूरों की 180वीं वर्षगांठ के अवसर पर वहां आयोजित विश्व भोजपुरी सम्मेलन में जिसमें भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित विश्व के अनेक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे इसमें इरशाद भी ओमान की इंडियन सोशल क्लब भोजपुरी विंग के संयोजक की हैसियत से प्रतिभाग किया। ओमान में भोजपुरी के उत्थान के लिए इनके द्बारा वहां किये जा रहे प्रयास पर वहां के राष्ट्रपति कैलाश पुरियाग ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर जो सम्मान दिया वह कुशीनगर जनपद का ही सम्मान था।
भागवान राम की नगरी अयोध्या में बीते 28 फरवरी को सरस सलिल पत्रिका और अयोध्या महोत्सव द्बारा आयोजित सम्मान समारोह में अयोध्या महोत्सव के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव, पत्रिका सरस सलिल के लेखक वृहस्पति पाण्डेय,भोजपुरी फिल्म के कलाकारों दिनेश लाल यादव निरहुआ,प्रदीप पाण्डेय, अंजना सिंह,आम्रपाली दूबे,अक्षरा सिंह,डायरेक्टर राजकुमार पाण्डेय,गीतकार बिनय बिहारी की उपस्थिति में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश कुमार द्बिवेदी व अयोध्या के दशरथ गद्दी के महन्थ श्री बृजमोहन दास ने भोजपुरी सिने अवार्ड 2020 से सम्मानति किया। इनके इस सम्मान से सम्मानित होने से जनपद कुशीनगर अपने को गर्वान्वित महसूस कर रहा है।
Topics: हाटा