Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 1, 2021 | 7:28 PM
819
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर: पंचायत निर्वाचन हेतू निर्धारित मतदान केंद्रों का नायब तहसीलदार योगेन्द्र कुमार पांडेय ने पुलिस टीम के साथ किया निरीक्षण ।
वृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार योगेन्द्र कुमार पांडेय ने तहसील क्षेत्र के लेहनी दितीय केंद्र का जांच करने पहुंचे जहां आवश्यक सुविधाओं की की जांच की गयी। जांच के दौरान यह तथ्य भी प्रकाश मे आया कि विधालय में तीन कमरे अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के लगभग दस साल पहले आए बजट से अधुरे पडे हुए हैं,कमरो का न तो प्लास्टर हुआ है और न ही दरवाजे खिड़कियां लगे हुए हैं।इस सम्बंध में नायब तहसीलदार ने खंड शिक्षा अधिकारी से वार्ता करने का प्रयास किया परंतु सम्पर्क नहीं हो पाया,जिस पर नायब तहसीलदार ने इस मामले को उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।इसी क्रम मे नायब तहसीलदार ने मतदान केंद्र खागी मुंडेरा पर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाठक व अन्य तहसीलकर्मी मौजूद रहे।
Topics: हाटा