हाटा/कुशीनगर | कृषि विभाग कुशीनगर द्वारा शुक्रवार को विकास खण्ड सुकरौली के देवतहा कोहरौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास किसान मेले का आयोजन किया गया। किसान मेले का शुभारंभ संयुक्त कृषि निदेशक उ प्रशोध एवम मृदा सर्वेक्षण डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मेले में किसानों को उन्नत तकनीक अपना कर उत्पादन बढ़ाने हेतु विभाग द्वारा विभिन्न स्टाल लगाए गए थे। मेले में पहुचे किसानों ने वैज्ञानिक शोधों व नयी तकनीकी के बारे में जानकारी ली। कृषि यंत्रों के स्टाल पर किसानों ने विशेष रुचि दिखाई। डॉ सिंह ने मेले में पहुचें किसानों को बताया कि अन्नदाता देश के लोगो का पेट पालने का कार्य करता है। जलवायु परिवर्तन की वजह से फसलों की उत्पादन पर विपरीत असर पड़ता है। जिससे उनकी आमदनी भी प्रभावित होती है। ऐसे में संरक्षित कृषि तकनीक अपनाने की जरूरत है। जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, प्रभारी उप कृषि निदेशक बाबूराम मौर्या, विपिन सिंह, राममिलन यादव, एडीओ कृषि विवेक कुमार सिंह, विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद पांडेय व अन्य मौजूद रहे।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…