Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 8, 2020 | 3:40 PM
802
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | जिला होम्यौपैथ चिकित्साधिकारी कुशीनगर के दिशानिर्देश पर राजकीय होम्योपैथी चिकित्साधिकारी हाटा डा० सत्यप्रकाश राय के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक को पुरे बैंक के स्टाफ के लिए 70शीसी, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवा आर्सेनिक एलबम प्रदान किया ।
वहीं कोतवाली परिसर मे प्रभारी निरीक्षकजे ० पी० पाठक को सौ सीसी दवा प्रदान किया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० सत्यप्रकाश राय ने बताया कि मुख्यचिकित्साधिकारी के दिशानिर्देश पर तीन दिवसीय दवा बितरण का काम किया जा रहा है।अस्पताल मे दो दिन मे 385लोगो को रोग प्रतिरोधक दवा का बितरण किया गया है।सभी संस्थाओं तक दवा बितरण करने का कार्य किया जा रहा है।इस दौरान फार्मासिस्ट बिजय प्रताप सिंह,आलम आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: हाटा