Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 4, 2020 | 4:16 PM
920
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर: हाटा तहसील के लेखपाल रवि कांत के द्वारा वरासत चढ़ाए जाने के नाम पर खुलेआम पैसा लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। रविकांत लेखपाल अहिरौली बाजार क्षेत्र में सेंदुआर व मुंडेरा ग्राम सभा में कार्यरत हैं। इस वीडियो में इनके पास एक व्यक्ति अपनी वरासत चढ़ाने के लिए आ रहा है और इनके पास ही बैठे एक व्यक्ति के माध्यम से पैसे के लेनदेन की बात हो रही है और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद लेखपाल उस व्यक्ति से पैसे लेते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस तरह की घटनाओं से राजस्व विभाग की किरकिरी होती नजर आ रही है तथा महकमे में कार्यरत अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध भी तरह-तरह की चर्चाएं क्षेत्र में हो रही हैं। अधिकारियोंको इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच कर कारवाई करनी चाहिए ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा