Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 3, 2020 | 4:03 PM
677
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय तहसील परिसर के सभागार में उपजिलाधिकारी के अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आए कुल 76मामले मौके पर हुआ आठ का निस्तारण।
मंगलवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस पर राजस्व विभाग सेट 44,पुलिस से ०9,विकास विभाग से14,अंय विभाग से 09मामले आए।जिनमे से राजस्व विभाग के 06तथा अंय से02 मामले का मौके पर निस्तारण किया गया है।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि एक सप्ताह के गुणवत्ता के आधार पर शिकायतो का निस्तारण करे ,सम्बंधित अधिकारी मौके पर जाए दोनो पक्षो को सुनकर सही निस्तारण करे,लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस दौरान तहसीलदार सुक्रमा प्रसाद, नायब तहसीलदार योगेंद्र कुमार पांडेय सहित अंय मौजूद रहे।
Topics: हाटा