Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 25, 2021 | 5:03 PM
581
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए सावधानी और सुरक्षा के साथ कोविड टीकाकरण का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। 310 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने पोर्टल पर पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों में से रखा था। जिसमें 250 को दूसरा डोज तो 60 को प्रथम डोज लगना था।जहां लक्ष्य 310 के सापेक्ष समाचार लिखे जाने तक 210 लोगों को टीका लग हुआ था। टीकाकरण कक्ष के गेट को गुब्बारों से सजाने के साथ ही जागरूकता अभियान के पोस्टर भी लगाए गए थे। दूसरा डोज का टीका लगवाने के बाद स्वास्थ्यकर्मी वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र,एल टी विजयकृष्ण द्विवेदी,राजकुमार चौधरी,एचआई राजेश ओझा,डब्लूएचओ ब्लाक मॉनिटर आशीष गुप्ता,एएनएम सरबुन निशा,आशा तारा देवी आदि कहा कि कोरोना काल में हम अभी जनपद में प्रवेश करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करते थे तथा खांसी बुखार आदि के मरीजो के सम्पर्क में रहते थे। सभी ने कहा की टीकाकरण को लेकर उत्साहित थे और आज अपनी बारी आने पर हम सभी बिना किसी डर भय के हम लोंगो ने प्रथम डोज के बाद दूसरे डोज का टीका लगवाया और इसका कोई साइड इफेक्ट नही है।टीका सभी को लगवाना चाहिये इससे डरने की जरूरत नही इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नही है।प्रथम डोज का टीका लगवाने के बाद डॉ अजय सिंह ने कहा कि टीका लगवाने के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं। उन्होंने ने कहा कि टीके से कोई परेशानी नहीं हुई।लोगों की जांच व वैक्सीन की सुरक्षा में कोतवाली पुलिस टीम मुस्तैद रही।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एल बी यादव,डॉ वी प्रसाद,डॉ. निधि उपाध्याय,डॉ विनीता कुशवाहा,डॉ विजयलक्ष्मी,श्रीप्रकाश मिश्र,त्रिशूल धर चतुर्वेदी,जयप्रकाश गुप्ता,सत्य प्रकाश रावत,राहुल श्रीवास्तव,जिया वर्मा,प्रिया सिंह,विश्वम्भर प्रसाद,रचना चौधरी,सीमा तिवारी,धर्मेंद्र गौड़,अमित श्रीवास्तव,गीता,कामिनी विश्वकर्मा,प्रगति श्रीवास्तव, संघ्या,पूनम वर्मा,नेहा गुप्ता,नीलम तेजप्रताप सिंह,इंद्रवती,सुमन,किरण कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
इनसेट
डॉ. आशुतोष मिश्र ने कहा कि आज हमने कोविड-19 का दूसरा डोज लगवाकर बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने इसके लिये भारतीय वैज्ञानिकों व भारत सरकार को धन्यबाद दिया और कहा कि आज भी विश्व के कई देशों में कोरोना को लेकर लोग भयभीत है तो वही भारत ने टीका बनाकर विश्व में अग्रणी भूमिका में है।
यह पूरी तरह सुरक्षित है,इसका कोई साइड इफेक्ट्स नही है। इससे डरे नही अपनी बारी आने पर जरूर लगवाये।
Topics: सरकारी योजना हाटा