Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 9, 2020 | 7:20 PM
1429
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा/कुशीनगर | तहसील क्षेत्र के गांव बरवां बावन में हाईकोर्ट के आदेश पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने दल बल के साथ पहुंच कर पोखरे की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान गांव में काफी गहमा-गहमी रही।
हाटा तहसील क्षेत्र के गांव बरवां बावन निवासी अजय कुमार शर्मा ने पोखरा की 0.065 हेक्टेअर जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने जिला प्रशासन को कब्जा हटवाने का निर्देश दिया था जिस पर डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने अतिक्रमण हटवाने के लिए एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी को निर्देश दिया। शुक्रवार को दोपहर बाद एसडीएम दल-बल के साथ बरवां बावन पहुंचे।
जहां पोखरे पर लगभग आधा दर्जन लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया गया था जिसको जेसीबी की मदद से हटाया गया। इस दौरान तहसीलदार सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार योगेन्द्र पांडेय, थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार अनिल कुमार, कानूनगो राम सिंह, लेखपाल रामेंद्र तिवारी, आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा