Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 6, 2020 | 3:39 PM
869
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
्हाटा कुशीनगर | मंगलवार कोविधानसभाक्षेत्र के विकास खण्ड मोतीचक मे विधायक निधि योजना के अन्तर्गत लगभग 26 लाख की लागत इंटरलाकिंग व खड़न्जा की तीन सड़कों का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने विधिवत पूजन के साथ किया। ज्ञात हो कि विकास खंड मोतीचक के ग्राम फर्द मुड़ेरा मे बड़े टोले पर रामसागर के घर से पूर्णमासी के घर तक इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण, ग्राम गोनहा बिजली चौहान के घर से वशिष्ट प्रजापति के घर होते हुए गोबरी प्रसाद के घर तक इंटरलाकिंग सड़क निर्माण व सतभरिया मे पुल से मदरहा की तरफ खड़न्जा निर्माण कार्य लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा के अन्दर जो भी विकास हो रहा है वो आप जनता जनार्दन की देन हैं आपके सहयोग से केन्द्र व प्रदेश की सरकार है जिसके चलते हर क्षेत्र में विकास हो रहा है चाहे व बिजली व्यवस्था हो या शौचालय की व्यवस्था हो सड़क हो हर क्षेत्र में कार्य हो रहा है। इस मौके पर प्रधान इन्द्रजीत सिंह, लालबचन चौहान, पवन कुशवाहा, अच्छेलाल कन्नौजिया, रामबहादुर सिंह, फिरंगी बर्मा, धर्मेंद्र शुक्ल, रजनीश बर्नवाल, हरिन्द्र राव, सुधाकर पाण्डेय, व्यास भाटिया, गोरख सिंह, अरूण पांडेय, राजकुमार चौहान आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा