Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 9, 2021 | 2:35 PM
895
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | जनपद के सीओ सर्किल क्षेत्र तमकुहीराज में पुलिस महानिदेशक उत्तरप्रदेश के पिछले माह में जारी किया गया निर्देश को सज्ञान में लेकर तमकुहीराज में रिपोटिंग महिला पुलिस चौकी की स्थापना अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कल हुआ ,जिसका शुभारम्भ भी हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले फरवरी माह के 25 तारीख को पुलिस महानिदेशक लखनऊ, उत्तरप्रदेश, द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अयोध्या प्रताप सिंह के अधीन थाना तरयासुजान के पुलिस चौकी तमकुहीराज पर एक रिपोटिंग पुलिस चौकी स्थापित किया गया है, उक्त रिपोटिंग पुलिस चौकी महिला पुलिस थाना से सम्बद्ध होगा, रिपोटिंग पुलिस चौकी पर नवीन तैनाती हो गयी । इस क्रम में महिला उप निरीक्षक रेखा देवी महिला थाना से, हेड कांस्टेबल जय प्रकाश भारती तुर्कपट्टी थाना से हेड कांस्टेबल राजाराम पाल पटहेरवा थाना से आरक्षी रामअवध यादव तुर्कपट्टी थाना से आरक्षी दिनेश चौरसिया तरयासुजान थाना से महिला आरक्षी सोनम अग्रहरी महिला थाना से आरक्षी अनिता केसरी महिला थाना से रिपोटिंग चौकी तमकुहीराज पर तैनात पायी है रिपोटिंग चौकी का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं द्वारा शिकायत करने पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुये महिलाओं/बालिकाओं से सम्बंधित प्रकरण में काउंसलिंग कराते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।
सनद हो की कल से ही रिपोटिंग पुलिस चौकी अपने अस्तित्व में आ गयी है। और महिलाओं के समस्याओं का सुनना शुरू हो गया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज