Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 1, 2020 | 2:45 PM
1039
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय की रिपोर्ट
पिपरा बाजार/कुशीनगर
बुद्धा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक अखिलेश कुशवाहा द्वारा अपना अवतरण दिवस अनाथ बच्चों के साथ मिल कर मनाया जाना जन आवाम में एक सकारात्मक संदेश दे रहा है जिसकी क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।
उक्त प्रबन्धक ने अपना जन्म दिन परसौनी स्थित अनाथालय में अनाथ बच्चों के बीच जाकर उन्हें गिप्ट रूप में फल फ्रूट,मिठाईया व मास्क देकर मनाया।इस अलग अंदाज में जन्मदिन मनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अनाथ बच्चों के साथ खुशी मनाए जाने से मन को असीम सुख मिलता है, मैं तो प्रत्येक जन से यह अपील करता हूंं कि वे अपने खुशी के कुछ पल इन अनाथ बच्चों के साथ मनाए जिससे हम उन्हें भी खुशी दे सके यदि जन आवाम इस पर अमल करें तो ये अनाथ बच्चे सालोसाल खुश रह सकते है।इस दौरान साई हॉस्पिटल के प्रबन्धक डा. महेंद्र कुशवाहा,डा. अजय कुशवाहा,प्रियांशु,मनीष आदि मौजूद रहे।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया हाटा