Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 30, 2022 | 7:45 AM
801
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले में पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल की निर्देशन में पुलिस हुई सक्रिय चौबीस घण्टे के अंदर जनपद के दो थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय बदमाशो से हुई मुठभेड़,दो गिरफ्तार।
बताते चले कि बीती रात थाना अहिरौली बाजार पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक अपराधी की पैर में गोली लगी थी,जबकि उसका साथी मौके का लाभ लेते हुये फरार हो गया था, जिससे चौबीस घण्टे के अंदर तरयासुजान थाना क्षेत्र के मकुंदपुर गाँव के पास रात्रि दस बजे के आस पास मुकामी पुलिस से मुठभेड़ हुआ,औऱ उसके भी पैर में लगी गोली घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से तमंचा,कारतूस ,चोरी की बाइक,मोबाइल और कुछ नकद कैश बरामद होने की बात बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल के कई जिलों में लूट की घटना कर चुका है मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश अरुण यादव जो बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है ।
पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिये उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जनपद के सीमावर्ती थाना तरयासुजान के मुकुंदपुर गांव के पास हुई मुठभेड़ ।
घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनोजिया के साथ कई थाना के फोर्स की पहुचने की खबर है। स्मरण हो कि पकड़ा गया बदमाश अरुण यादव बीती रात अहिरौली बाजार पुलिस से हुई मुठभेड़ में चकमा देकर फरार हो गया था।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान