News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर::नवागत प्रभारी निरीक्षक ने लगाई मातहतों की पहली क्लास आमजन के साथ हो मित्रवत ब्यवहार ,अपराध पर काबू पाना पहली प्रथमिकता::हरेन्द्र कुमार मिश्र ,प्रभारी निरीक्षक

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jul 24, 2020 | 5:26 PM
1200 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर::नवागत प्रभारी निरीक्षक ने लगाई मातहतों की पहली क्लास आमजन के साथ हो मित्रवत ब्यवहार ,अपराध पर काबू पाना पहली प्रथमिकता::हरेन्द्र कुमार मिश्र ,प्रभारी निरीक्षक
News Addaa WhatsApp Group Link
  • नवागत प्रभारी निरीक्षक ने लगाई मातहतों की पहली क्लास
  • आमजन के साथ हो मित्रवत ब्यवहार, अपराध पर काबू पाना पहली प्रथमिकता: हरेंद्र मिश्र,प्रभारी निरीक्षक

उतरप्रदेश -बिहार सीमा पर स्थित थाना तरयासुजान में अपना पदभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने मातहतों के साथ अपनी पहली क्लास लगाई।

आज की हॉट खबर- लावारिश अवस्था में मिला प्लेटिना बाइक

Responsive image

नवागत प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान हरेंद्र कुमार मिश्र ने आज थाना परिसर में मातहतों के बीच एक दूसरे से परिचय करते हुये एक संदेश दिया की मातहतों को आचरण एवं ब्यवहार में सुधार लाने की आवश्यकता है। उनका कहना है की हम सब को इस बात की ख्याल हमेशा रखना होगा की हम सरकारी सेवक है।कानून ब्यवस्था कायम रखने और अपराध का रोकथाम मेरी पहली प्रथमिकता है, फरियादियों की समस्या का निस्तारण करने पर बिशेष ध्यान रहेगा। हम सब को आपस मे टीम भावना से काम करनी होगी, जिससे सफलता मिले, इसी में मेरा बिस्वाश है। इनपुट के आधार पर अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने पर अमल किया जाएगा।गो बंश की तस्करी, मादक पदार्थ ,औऱ अबैध शराब की तस्करी पर प्रभावी तौर पर रोक लगाई जाएगी। साथ ही शहदों पर पैनी नजर रखी जायेगी। हर कीमत पर प्रदेश सरकार की मंशा पर खरा उतरना हमारा कर्तब्य है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा की फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाया जाय, आमजन से मित्रवत ब्यवहार कायम करते हुये अपराधों पर अंकुश कायम की जाय। बर्तमान समय मे कोरोना महामारी से सभी लोग जूझ रहे है। इसमें अपना ख्याल करते हुये कोरोना महामारी से लड़ने के लिये लोगो को ज्यादे से ज्यादे जागरूक किया जाय। अगर किसी भी हमारे कर्मचारी की कोई समस्या हो वह हमसे साझा करें, निदान का प्रयास मेरे तरफ से की जाएगी। उन्होंने अंत मे यह भी कहा की कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। सभी अपनी जिम्मेदारी पर सजग रहे।

इस दौरान थाना तरयासुजान के सभी चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी,आरक्षी, महिला आरक्षी मौजूद रहे।

Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020