Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 14, 2021 | 8:21 PM
2136
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद के थाना नेबुआ नोरंगिया पर तैनात उप निरीक्षक अजय सिंह को निलंबित कर दिया गया।
सनद हो की स्थानीय नेबुआ नोरंगिया के एक पैट्रोल पम्प पर पिस्टल दिखा कर आकरण ग्राहकों को डराने -धमकाने का वीडियो सोशल साइड पर वायरल होने के बाद वरीय अधिकारियों ने सज्ञान लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।साथ ही विभागीय कार्यवाही प्रचलित है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया