Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 22, 2021 | 8:10 PM
2288
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | जिलाधिकारी एस०राजलिंगम ने जनपद के सभी प्रिंट /इलेक्ट्रॉनिक/ पोर्टल /यूट्यूब से जुड़े मीडिया बंधुओं से विनम्र अपील किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना एवं पंचायत चुनाव के चुनौतीपूर्ण दौर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने पत्र /चैनल /पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण एवं कोविड गाइडलाइन के पालन हेतु जागरूक करें। स्वयं भी सतर्क रहें तथा लोगों को भी सतर्क रखें। कोरोना को लेकर भ्रामक खबरें ना फैलाएं और मरीजों तथा आम जनमानस में सकारात्मक माहौल बनाएं। आम जनमानस से कोरोना की जांच कराने, मास्क, सैनिटाइजर का निरंतर प्रयोग करने को कहें। किसी भी प्रकार की नकारात्मक खबरों को जिला प्रशासन के संज्ञान में शीघ्र लाएं। आपदा की इस घड़ी में आपका सहयोग अपेक्षित है।
Topics: सरकारी योजना