Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 4, 2021 | 9:10 PM
850
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 8 मई 2021 दिन शनिवार को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को कोविड-19 की महामारी को दृष्टिगत रखते हुए माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश विजेन्द्र सिंह के आदेशानुसार स्थगित करते हुए अब आगामी 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी,जिसमें अधिक से अधिक वादो को जरिए सुलह समझौता निस्तारित किया जाएगा ।
माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा यह अपील की गई है कि सभी अधिवक्तागण एवं वादकारी गण अपने मुकदमों को अधिक से अधिक संख्या में आगामी दिनांक 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कराते हुए जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं।
उक्त की जानकारी सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अमन कुमार श्रीवास्तव ने दी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना