Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 18, 2021 | 11:02 PM
3071
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | सहायक श्रम आयुक्त कुशीनगर विजय प्रताप यादव ने जनपद कुशीनगर के सभी सम्मानित निर्माण श्रमिक जो श्रम विभाग में पंजीकृत हैं उन से अपील की है कि वे अपना पंजीयन कार्ड आधार कार्ड निम्न मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप करें। जिससे श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत अधिकाधिक श्रमिकों को लाभ दिया जा सके
1. यशवंत सिंह (वरिष्ठ सहायक ) तहसील हाटा मोबाइल नंबर 9450027912
2. श्री संदीप कुमार मल्ल (सहायक लेखाकार) मुख्यालय पडरौना- मोबाइल 9415322990
3. मोहम्मद हसन रजा अंसारी (कंप्यूटर ऑपरेटर) मुख्यालय पडरौना मोबाइल 9628394128
4. श्री नवनीत पांडे (कंप्यूटर ऑपरेटर ) मुख्यालय पडरौना मोबाइल 70540 29235
5 श्री शशि शेखर मिश्र (कंप्यूटर ऑपरेटर ) तहसील- कसया मोबाइल 99845 81938
6. श्री रमेश चंद्र (कंप्यूटर ऑपरेटर) मुख्यालय पडरौना मोबाइल 89489 07257 एवं विभाग की इमेल labourkushinagar@rediffmail.com पर भी अपना आधार कार्ड पंजीयन कार्ड भेज सकते है
Topics: Uttar Pradesh Government सरकारी योजना