Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 29, 2021 | 6:27 PM
931
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। लोक सभा के सदस्य सांसद विजय दूबे गांव की सरकार चुनने से बंचित हो गए। हालांकि परिवार के लोगों ने मतदान में भाग लिया। तवियत खराब होने के चलते सांसद ने भीड़ से अपने को अलग रखा।
सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे देश के सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य हैं। खड्डा क्षेत्र के मठिया बुजुर्ग गाँव से मतदाता हैं। उनको अपना प्रधान चुनने के लिए गुरूवार को मतदान करना था परंतु शारिरिक अस्वस्थता से मतदान नहीं कर सके।
सांसद विजय दूबे ने बताया की गाँव पहुँच मतदान करने हेतु काफी उत्साहित थे। अचानक तबियत खराब हो गयी। डाक्टर से जांच कराया तो उन्होंने बाहर जाने से मना कर दिया । कोरोना महामारी में वायरस फैलने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लेना पड़ा।
Topics: खड्डा सरकारी योजना