Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 18, 2021 | 4:21 PM
1129
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। सरकार गरीबों को नि: शुल्क व सर्व सुलभ इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवा रही है। खड्डा तहसील क्षेत्र के सभी सहज जन सेवा केन्द्र संचालको को ज्यादे से ज्यादे गोल्डेन कार्ड बनाने पर एसडीएम ने उन्हें वकायदे प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत करने की योजना बनाई। जिन केन्द्रो का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा उन्हें पुरस्कार राशि देकर उपजिलाधिकारी ने सम्मानित किया है।
उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने सभी वीएलई की मीटिंग कर एक घोषणा किया गया था कि जिन केन्द्रों पर सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड/गोल्डेन कार्ड बनते है, उनको 500 रुपये इनाम दिया जायेगा। मठियां बुजुर्ग के सहज केन्द्र संचालक दिग्विजय शर्मा सर्वाधिक 93 कार्ड बनाकर टॉपर बने। दूसरे नम्बर पर विशुनपुरा बुजुर्गु के गोविन्द शर्मा व नवलछपरा के शमशेर आलम तीसरे नम्बर पर रहे। एसडीएम अरविंद कुमार ने मठियां केन्द्र के वीएलई द्विग्विजय शर्मा को 500 रुपये नकद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि सभी पात्र ब्यक्ति जिनका सूची में नाम दर्ज है, वह बिना देर किये अपने परिवार का गोल्डेन कार्ड बनवा लें, जिससे गम्भीर बिमारी की स्थिति में वह अपना नि: शुल्क ईलाज करा सकते हैं।
Topics: खड्डा