Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 14, 2021 | 7:01 PM
978
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। बाबा साहब डा. वी.आर अम्बेडकर की 130 वीं जयंती खड्डा तहसील क्षेत्र में धूम-धाम से मनाई गई। गांव गांव से निकले समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ जगह-जगह जुलूस निकाला और बाबा साहब के सम्मान में नारे लगाए। इस दौरान गांव-गांव से महिलाएं बूढे और बच्चे टैक्ट्रर-ट्राली से आए थे वह भी बाबा साहब के गीतों पर खूब थिरके। सड़क पर चारों तरफ नीला झंडा ही दिखाई दे रहा था।
खड्डा नगर में ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार भुजौली बाजार, भुजौली खुर्द, मठियां, चतुरछपरा, गुलरिहा, हीराछपरा, नरकूछपरा, नवल छपरा, लखुआ लखुई, अहिरौली, भगवानपुर, पकड़ी, सोहरौना, मदनपुर सुकरौली, खड्डा नगर सहित दर्जनों गांवो के लोग विभिन्न बैनर तले महिलाओं, बुजुर्गो, युवाओं सहित बच्चों ने बुधवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई। ट्रैक्टर ट्रालियों पर डीजे, बाबा साहब के बड़े बड़े चित्र व झांकियां सजा पूरे नगर का भ्रमण कर बाबा साहब के नारे लगाए। गांव गांव उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया। नगर में निकली रैली महाराणा प्रताप चौक, सुबाष चौक होते हुए स्टेशन रोड़ पर पहुंची। फिर रैली में शामिल ट्रैक्टर-ट्रालियां अपने अपने गांवों को वापस हो गई। जूलूश में पूर्व विधायक दीपलाल भारती, बसपा के विधान सभा अध्यक्ष सुभाष गौतम, बरिष्ठ नेता आनन्द दूबे, खदेरू प्रसाद गौतम, रामधनी प्रसाद, छट्ठू प्रसाद निराला, रोशनलाल भारती, शम्भू गौतम, रामचन्द्र प्रधान, विजय गौतम, गणेश प्रभाकर, योगेन्द्र गौतम, कैलाश भारती, पारस प्रधान, सीताराम भारती, नरसिंह गौतम, अनूज चौधरी, संदीप भारती, लक्षन प्रधान, बृजेश कुमार, सुजीत भारती, सरवन कुशवाहा आदि शामिल रहे।
Topics: खड्डा