Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 13, 2021 | 8:08 PM
786
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थानाक्षेत्र के मठियां बुजुर्गु निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा है। युवक महराजगंज जिले के घुघली से लौटते वक्त नेबुआ नौरगियां के सेखुई चौराहे पर ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से गम्भीर रुप से घायल हो था।
बताते चलें कि चार दिन पूर्व खड्डा थाना क्षेत्र के मठियां बुजुर्गु निवासी मंटू 18 वर्ष व सुधीर घुघली से एक ही मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी से लौट रहे थे कि सेखुई चौराहे पर विपरित दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गए। मृतक के पिता बृजलाल ने तहरीर देकर बताया है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से उनके पुत्र मंटू व सुधीर को सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोट आई जिन्हें पीएचसी कोटवां एवम् जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गम्भीर स्थिति में मंगलवार को पीजीआई लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मंटू की मौत हो गई जबकि सुधीर का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनों में युवक के मौत से चिख पुकार मचा हुआ है। युवक के दरवाजे पर गांव के लोगों की भीड़ जमा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा