Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 20, 2021 | 6:18 PM
606
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर | कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खड्डा की नगर ईकाई के आह्वान पर खड्डा नगर के कुछ चिकित्सकों ने कोरोना काल में नि:शुल्क परामर्श देने का संकल्प लिया है।
खड्डा नगर के कार्यवाह अजीत तिवारी ने बताया कि चिकित्सकों से सम्पर्क कर कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा देने का आग्रह किया गया था। कुछ चिकित्सकों ने अनुरोध स्वीकार किया है। इस कोरोना काल में जरूरतमंद रोगी फोन पर परामर्श ले सकते हैं। बताया कि
मरीजों को फोन पर परामर्श देंगे।
Topics: खड्डा