Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 1, 2021 | 7:36 PM
857
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर ।कोरोना महामारी के बीच सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को शुरू होगी इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। रविवार सुबह 8 बजे से खड्डा विकास खंड के 72 ग्राम प्रधान ,110 क्षेत्र पंचायत व 934 ग्राम पंचायत सदस्य व चार जिला पंचायत के भाग्य का फैसला हो जाएगा।
खड्डा स्थित आइपीएल चीनी मिल परिसर के श्रीगांधी इंटर कालेज में बने स्ट्रांग रूम में मतपेटी रखी गयी है। सीसीटीवी कैमरे से लैस इस अतिसुरक्षित स्थल की पहरेदारी पुलिस के जवान कर रहे हैं इनके साथ अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। खड्डा के एसडीएम अरविंद कुमार ने मतगणना स्थल का जायजा लिया व सभी विन्दुओं की बारिकी से जांच की। उन्होंने तैयारियों में लगे कर्मियों से तत्काल कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया की खड्डा विकास खंड में 29 अप्रैल को 283 बूथों पर 63 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतपेटियों को सुरक्षित रखा गया है। मतगणना रविवार सुबह 8 से शाम 8 बजे तक व शाम 8 बजे से मतगणना समाप्ति तक दो शिफ्ट में होगा। कुल 10 न्याय पंचायतों के प्रति न्यायपंचायत के लिए चार टेवल लगाए गये हैं। मतगणना पूरी पारदर्शी तरीके से होगी। परिणाम की घोषणा भी मतगणना स्थल से ही की जाएगी। कोरोनो गाइड लाइन का पालन कराते बैध पास के साथ ही मतगणना स्थल पर एजेंट या प्रत्याशी प्रवेश कर पाएंगे। गेट पर ही चिकित्सा टीम द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। एसडीएम ने कहा की बिजयी होने वाले प्रत्याशी मतगणना स्थल से शांति पुर्वक सीधे घर जाएंगे। कोई विजय जुलूस नहीं निकलेगा। अगर जुलूस निकला तो जिम्मेदार व्यक्ति जेल भेजे जाएंगे ।इस अवसर पर तहसीलदार डा. एसके राय, नायब तहसीलदार रवि यादव, बीडीओ आनंद प्रकाश, एस आई अजय पटेल, अग्निशमन के एस आई राघव शरण पांडेय, जुगुनू चौहान, सचिव जितेन्द्र मिश्रा, प्रत्युष राय, अवनीश त्रिपाठी, रविन्द्र प्रसाद, मुन्ना लाल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा सरकारी योजना