Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 18, 2021 | 6:54 PM
755
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के बंजारीपट्टी स्थित बीआरसी में सोमवार से छह दिवसीय नव चयनित सहायक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। प्रशिक्षण के चौथे दिन उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने निरीक्षण करते हुए शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चार दिवसीय प्री प्राइमरी प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया।
उपजिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार ने बीआरसी परिसर में नवनियुक्त शिक्षकों के छह दिवसीय प्रशिक्षण का चौथे दिन गुरूवार को निरीक्षण करते हुए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि परिषदीय शिक्षा व्यवस्था में शिक्षकों के बदौलत काफी सुधार हो रहा है। नई पीढ़ी के शिक्षक नये तरीके से बदलते परिवेश में नई मुकाम बना रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीएम श्री कुमार ने अध्यापको से अशिक्षित मुसहर गांव के बच्चों को अधिक से अधिक नामांकन के लिए क्या क्या उपाय करने होंगे इस प्रश्न का उत्तर पूछा। प्रशिक्षुओं द्वारा अनेकों उत्तर देने पर स्वयं इसका उपाय बताया। शिक्षकों से विद्यालय के सुव्यवस्थित संचालन व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण की अपेक्षा की। इस दौरान बीईओ शेषबहादुर सरोज ने बताया कि 67 शिक्षकों का प्रशिक्षण होना है। 15 मार्च से 20 मार्च तक 33 शिक्षकों का प्रशिक्षण ट्रेनर कुंवर प्रताप गुप्ता व दिग्विजय कुशवाहा कर रहे है। शेष 34 शिक्षकों का प्रशिक्षण 21 मार्च से होगा। इस दौरान वेदप्रकाश गुप्ता, गोपाल चौहान, श्यामसुंदर वर्मा, पारसनाथ साहनी, ओमप्रकाश गिरी आदि मौजूद रहे।
एसडीएम ने परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चार दिवसीय प्री प्राइमरी प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए कार्यकत्रियों से सवाल जवाब किया। इसमें 25-25 के बैच में ट्रेनर सुनीता यादव, अर्चना सिंह, पुष्पा गुप्ता ने प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान माया सिंह, प्रमिला देवी, शोभा जायसवाल, विद्यावती, नीलम सिंह, उषा पाल, मीना, माया समेत तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
Topics: खड्डा