Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 21, 2021 | 7:38 PM
594
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। आगामी होली के त्योहार व पंचायत चुनाव को लेकर खड्डा थाना परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक की गई। एसडीएम अरविंद कुमार ने लोगों को शांतिपूर्वक माहौल में त्योहार मनाने की अपील की।
एसडीएम अरविंद कुमार व खड्डा एस ओ आरके यादव ने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द का पर्व है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल और भाईचारा के साथ मनाएं। इस बैठक में विभिन्न गांवों से आये लोगों ने सुझाव रखा। इस दौरान रामअवध मद्धेशिया, अजीत सिंह, प्रहलाद मोदनवाल, भगवती पांडेय, सेराज अंसारी, अमर जायसवाल, अशोक सिंह, अनील गुप्ता, गंगेश्वर सिंह, मुन्ना यादव, राजेश अग्रवाल, अफजल हुसैन, इल्तजा हुसैन, मंजूर अली, जफ्फीर अंसारी, कैलाश भारती, पशुपतिनाथ, सुनील प्रजापति, ब्यास गिरी, फिरोज वाहिद आदि मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा