Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 9, 2021 | 5:43 PM
886
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रधान पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री विकास खण्ड मुख्यालय पर गुरूवार से शुरू हो गई है। पर्चे खरीदने के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने पर्चे की खरीदारी की है।
सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) सीताराम ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम प्रधान पद के 144, क्षेत्र पंचायत पद के लिए 104 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 150 विभिन्न ग्राम पंचायतों के उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्रों की खरीददारी की। उन्होंनें बताया कि उम्मीदवार ब्लाक मुख्यालय पर आकर पर्चे की खरीददारी कर सकते हैं।
Topics: खड्डा सरकारी योजना