News Addaa WhatsApp Group link Banner

खड्डा: युवाओ की पहल, डिस्टर्ब ग्रुप के माध्यम से सेनीटाईजेशन का कार्य शुरू

Sanjay Pandey

Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 11, 2021 | 4:53 PM
445 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खड्डा: युवाओ की पहल, डिस्टर्ब ग्रुप के माध्यम से सेनीटाईजेशन का कार्य शुरू
News Addaa WhatsApp Group Link

खड्डा/कुशीनगर। नगर के युवाओं ने कोरोनो के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वयं पहल करना शुरु कर दिया है। खड्डा नगर के युवाओं ने मंगलवार को डिस्टर्ब ग्रुप के माध्यम से नगर में सेनीटाइजेशन का कार्य किया।

खड्डा नगर में टाउन एरिया द्वारा सार्वजनिक स्थलों को छोड़ अन्य स्थानों पर सेनीटाइजेशन नहीं कराये जाने को देख डिस्टर्ब ग्रुप के माध्यम से लोगों से सहयोग लेकर नगर के युवा गुड्डू गुप्ता, पवन मद्धेशिया, अरविंद कुमार रावत, दामोदर कुशवाहा, भीम जायसवाल ने सोमवार को पीठ पर स्प्रे मशीन लेकर जटाशंकर पोखरा से लेकर आजाद चौक, जलकल रोड, फलमंडी होते हुए बाजार तथा गल्ली मुहल्लों सहित घरों के आस- पास हाईपोक्लोराइड का छिड़काव कराया। इस दौरान नत्थू शर्मा, प्रिंस मद्धेशिया, आदर्श अग्रवाल, अतुल राय, राज गुप्ता, दीपक आदि मौजूद रहे।

Topics: खड्डा

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020