Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 16, 2021 | 6:11 PM
1250
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायिक प्रतिष्ठान संकंटमोचन वस्त्र व आभूषण विभाग की ओर से जिला अस्पताल पड़रौना पर मरीजों व तिरमदारों के सेवा कार्य में नि:शुल्क लगे मां भारती भोजनालय के टीम को सहयोग सामग्री प्रदान किया है।
कोरोनो महामारी के समय जिला अस्पताल पर अंशुमान बंका सहित टीम द्वारा इलाज के लिए आऐ मरीज़ों को तथा उनके परिजनो को नि:शुल्क पौष्टिक भोजन, गर्म पानी, काढा, नीबू वाली चाय नाश्ता का सेवा कार्य अनवरत चल रहा है। खड्डा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी रामनरायण रौनियार व रविप्रकाश रौनियार द्वारा रविवार को सहयोग के रुप में खाद्य व अन्य सामग्री अंशुमान वंका व सहयोगी सुमित त्रिपाठी को सौंपा गया। इस दौरान सभासद प्रिंस मद्धेशिया, भीम जायसवाल आदि उपस्थित रहे।