Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 16, 2021 | 2:57 PM
1200
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तरयासुजान पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के एक वांछित अभियुक्त को आज गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे डीआईजी /पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के अभियान में थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा गैर इरादतन हत्या में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।
मंगलवार को जरिये मुखबीर सूचना पर चौकी प्रभारी बहादुरपुर दीपक सिंह हमराह दीनदयाल गुप्त द्वारा ग्राम विरवट कोंहवलिया दुर्गा मंदिर के पास नदी बंधा के पास से अभियुक्त आकाश यादव पुत्र सुग्रीव यादव निवासी बाकखास थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त गैर इरादतन हत्या का वांछित अभियुक्त था एवं पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहा था। मुकामी पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान