advertisement

सहयोग/कुशीनगर

👉चौकी प्रभारी फाजिलनगर ने पैदल चल रहे प्रवासी लोगो को कराया जलपान

👉बस में बैठा कर उनके गंतब्य तक भेजवाया

सूबे के मुखिया के दिशा निर्देश में कोरोना महामारी के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में सरकारी अमला आम आदमी की सुरक्षा के लिये दिन रात एक कि हुई है। इस क्रम कुशीनगर में जिला पुलिस प्रमुख विनोद कुमार मिश्र की पुलिस भी प्रवासी लोगो की सुरक्षा के साथ ही साथ उनके सहयोग में पूरी तौर पर खड़ी है। आज जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी फाजिलनगर के चौकी प्रभारी नन्दा प्रसाद ने अपनी पुरी टीम के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों को जलपान की जहां बंदोबस्त किया वही पानी बिस्कुट की ब्यवस्था देते हुये उन्हें बसों में बैठा कर उनके गंतब्य तक भेजवाया ।