Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 7, 2021 | 1:32 PM
1363
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज | कोरोना की महामारी के चलते तमकुहीराज विधानसभा के विधायक अजय कुमार लल्लू ने हेल्प लाइन नम्बर जारी कर जनता के हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है। सोशल मीडिया पे विधायक व् उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यछ अजय कुमार लल्लू ने लिखा कि
साथ ही उन्होंने तमकुहीराज के सेवरही स्थित महिला अस्पताल को 100 बेड के कोविड केयर सेंटर के रूप में बदलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
गृह विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज के सेवरही स्थित महिला अस्पताल को 100 बेड वाले कोविड सेंटर के रूप में बदला जायें जिसमें ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर, वेंटिलेटर, RT-PCR जांच सहित जीवन रक्षक दवाइयां की उपलब्धता हो। साथ ही सभी CHC पर समुचित व्यवस्था हो।
सीएम @myogiadityanath जी को मेरा पत्र। pic.twitter.com/TTVtmLf4Wc
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) May 7, 2021
Topics: तमकुहीराज