Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 5, 2021 | 5:38 PM
801
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज न्यूज अड्डा के साथ लक्ष्मण गिरी
तमकुहीराज | विद्यावती देवी महाविद्यालय वैष्णवी नगर (झरही) तमकुहीराज में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथियों ने कोविड 19 की जानकारी एव बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी उसके उपरांत छात्रों ने राष्ट्रीय राज्य 28 पर बिना हेलमेट लगाये यात्रा करने वालो को रोक कर माला पहनाया तथा जिंदगी सुरक्षित रहे इसके लिए हेलमेट लगाने की अपील की
शिविर के समापन के दिन प्रतिभागियों ने विभिन्न सामाजिक समस्याओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। नारो के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत, नशा मुक्त व हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ आदि नारो से लोगो को जागरूक किया। सड़क पर बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को माला पहनाकर हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। मुख्यअतिथि डॉक्टर पीके सत्यार्थी ने कहा की जीवन मे एनएसएस का बिशेष महत्व है उन्होंने शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों को कोविड 19 के बारे में विस्तृत जानकारी दी और दो गज दूरी मास्क जरूरी को आवश्यक बताया। डॉक्टर एसएन सिंह व डॉक्टर निधि दुबे ने भी कोविड 19 के बारे में जानकारी दी और बताया कि सावधानी ही उपचार है कोविड 19 का टीका सेफ है उससे कोई साइड इफ़ेक्ट नही होता है सभी लोगो को कोविड का टीका लगवाना चाहिये। कार्यक्रम अधिकारी अर्चना, सन्दीप सिंह, राजेश यादव ने सभी छात्र/ छात्राओं का नेतृत्व किया। कार्यक्रम को प्राचार्य विद्यावती देवी महाविद्यालय, सुधीर उर्फ भीम सिंह, शिवानी , अवधकिशोर मिश्र आदि ने सम्बोधित किया । संचालन पप्पू गुप्ता ने किया । इस अवसर पर विनोद उर्फ गुड्डू राय,लक्ष्मण गिरी, राजन कुमार,गोविंद कुशवाहा, पिंटू यादव, सतेंद्र कुमार, बृजकिशोर साहनी, नागेन्द्र कुमार बाबू,टीपू सुल्तान,प्रिंस वर्मा, अब्बास अली,सूर्यकांत मिश्रा,मिथलेश रज्जक, तालिब सुल्तान, राजीव गुप्ता, सौरव, अर्जित शर्मा,एजाज अहमद, सुजीत शर्मा,नीतू यादव, सुनीता कुशवाहा, बिनीता यादव, इकरा , ज्योति गुप्ता ,गुलिस्ता परवीन, महक गुप्ता, सुप्रिया तिवारी, रेशमा खातून, शोभा गिरी,सनम गुप्ता,
Topics: तमकुहीराज