Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 28, 2020 | 11:47 AM
1911
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर जनपद के तरया सुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अन्तर्गत कोटवा गुलाब राय में आज गांव के लोग ने मुख्य गंडक नहर के पश्चिम राजकुमार सिंह पुत्र विश्राम सिंह के गन्ने खेत के बगल में एक 32 वर्षीय महिला का शव देखा। जिसकी सूचना मुकामी पुलिस को दिया घटना स्थल पर पहुचीं पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपना पशु चरा रहे थे की तभी किसी की नजर गन्ने के खेत में पड़ी, वहां एक महिला का शव पडा देखा । जो आसमानी रंग की पिली धारीवाल सलवार, बुलु सफेद छिटदार कमीज व गले में रंगीन दुपट्टा पहने हुई हैं उसकी उम्र लगभग 32 बर्ष बताया जा रहा है। माथे पर सिंदूर न होने के कारण उसकी धर्म का पता नहीं चल पा रहा है, ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी बहादुरपुर को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में लगी है। चौकी प्रभारी बहादुरपुर प्रेम नारायण सिंह ने बताया की शव की शिनाख्त करने की प्रयास किया जा रहा है, लेकिन समाचार लिखते समय तक अभी शिनाख्त नही हो सका था।
Topics: तरयासुजान