Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 14, 2020 | 9:04 AM
788
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तरयासुजान | सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ व बसडिला गुनाकर में जिलापंचायत द्वारा दो आरसीसी सड़क निर्माण कार्य कराने के लिए स्वीकृति हुआ है। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवरही पूर्वी दक्षिणी वार्ड के जिलापंचायत सदस्य प्रेमचन्द यादव द्वारा कार्य समिति के बैठक में 2020/21 के कार्ययोजना में प्रस्ताव दिया गया था।जो निर्माण कार्य कराने के लिए विभाग से स्वीकृति मिल गया है।सलेमगढ़ ग्राम सभा के टोला के सलेमगढ़ मौजा संतोष पाण्डेय के घर से इंद्रदेव राय महिला महाविद्यालय तक और दूसरा बसडिला गुनाकर में दर्शन यादव के घर से मदन यादव के घर तक निर्माण कार्य कराने के स्वीकृति मिली है।जो सड़क काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ था। वहीं इस सड़क के स्वीकृति मिलने पर हृदया यादव,लालजी, हरे राम,श्रीकिशून , शिवपूजन दुबे,पीताम्बर दुबे, जेपी यादव, धर्म नाथ , रमेश यादव पूर्व प्रधान आदि लोगों ने खुशी जाहिर किया है।
Topics: तरयासुजान सरकारी योजना