Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 28, 2022 | 7:30 PM
661
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद के तरयासुजान पुलिस को आज एक बार फिर एक सफलता हाथ लगी है,वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक को उस समय दबोचने में सफल हुई है, जब अभियुक्त बिहार सीमा में प्रवेश कर रहा था।
तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के तिनफेडिया पुलिस चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह,प्रशिक्षु उप निरीक्षक उपेंद्र यादव आरक्षी राकेश कुमार, आनंद जयसवाल के साथ चौकी क्षेत्र के रामपुर बंगरा में वाहन चेकिंग कर रहे थे की बजाज प्लेटिना यूपी 57-डी 8315 पर सवार एक युवक बिहार सीमा में प्रवेश करने के फिराक में था,जिसे रोक कर गाड़ी की कागजात की मांग किया गया जो आवश्यक कागजात दिखा नही पाया, अभियुक्त की पहचान अंजनी तिवारी पुत्र अरुण तिवारी निवासी मठिया श्रीराम थाना स्थानीय के रूप में हुई है।
पकड़े गये अभियुक्त को मुकामी पुलिस सु संगत अभियोग दर्ज करते हुये विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान