Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 16, 2021 | 4:51 PM
793
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। मंगलवार को जनपद के तुर्कपट्टी पुलिस ने राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते गो बंश की खेप बिहार वाया बंगाल को ले जा रहे तस्करों के हाथ से 23 राशि गो बंश को मुक्त कराने में कामयाब हुई है।
गोवंशीय पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जोकवा ओवरब्रिज के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक वाहन न0 UP 52 F 7165 से बध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही 23 राशि गोवंशी पशु बरामद किया गया। पुलिस को देखकर अभियुक्त मौके से फरार हो गये वाहन के नम्बर के आधार पर अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है जिनकी तलाश जारी है शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 71/21 धारा 3/5ए,बी/8 गोवध अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधिनियम, 429 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह थाना तुर्कपट्टी,चौकी प्रभारी मधुरिया अवधेश सिंह, हे0का0 जयराम सिंह,हे0का0 सोनू साह ,हे0का0 कुश कुमार ,हे0का0 गिरधारी लाल गौतम,का0 अरूण कुमार यादव ,का0 चन्द्रशेखर प्रजापति का0 विनोद यादव थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी