पालघर। हौसला के उड़ान के लिए दोनों हाथ की नही जज्बा और लगन के साथ मेहनत की जरूरत पड़ती है। ऐसे में पालघर जिला/तहसील के कल्लाले निवासी बारहवीं के विद्यार्थी दिव्यांग कल्पेश विलास दौडा ने दोनों हाथ नही होने के बावजूद प्रतिकूल परिस्थितियों में हौसलों के बल पर प्रतिभाशाली बनकर 68% अंक अर्जित करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है।
जिले का नाम रोशन कर रहे दिव्यांग कल्पेश विलास की परिश्रमपूर्वक शिक्षा की लगन निष्ठा से अभिभूत हो पालघर के जिलाधिकारी डाँ. कैलाश शिंदे स्वयं सोमवार को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों में पालघर तहसीलदार सुनील शिंदे समेत तमाम लावा लश्कर के साथ गुणवंत विद्यार्थी कल्पेश के अत्यंत सुदूर ग्रामीण ईलाके के घर जाकर जहां प्रथम स्थान में उत्तीर्ण होने की बधाई दी है। वहीं 20000/-रुपयें की प्रोत्साहन स्वरूप चेक प्रदान करते हुए परिवार के उनके माता पिता दोनों बहनों को नये कपड़ों के साथ खाद्यान्न सामग्रियां भेंट की है।
जिलाधिकारी डाँ. कैलाश शिंदे ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि होनहार कल्पेश की आगे की शिक्षा संबंधी समूचे खर्चे सरकारी योजनाओं के तहद जिलाधिकारी, प्रांत और तहसीलदार कार्यालय की ओर से वहन किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिकूल परिस्थितियों में मूल अधिकार शिक्षा के अधिकार से किसी को बंचित रखा नही जा सकता है। इसके लिए हर मुमकिन कोशिश की जायेगी।
रामकोला/कुशीनगर । मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 चंद्र प्रकाश मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला…
कुशीनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के…
खड्डा, कुशीनगर – मेडि सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से खड्डा विकास खण्ड…
सुकरौली /कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे देश का 77वां गणतंत्र दिवस…