Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 28, 2020 | 12:12 PM
1015
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
न्यूज़ अप्डेट्स/देवरिया
सोमवार को दिन में करीब दो बजे शहर के कोऑपरेटिव चौराहे पर बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर चार बदमाशो को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए बदमाशो से पूछताछ कर रही है। इस बारे में अधिकारी कुछ बोल नही रहे हैं।
पुलिस को गोरखपुर की तरफ से एक लग्जरी कार से चार बदमाशों के आने की सूचना मिली। पुलिस ने विभिन्न जगहों पर चेकिंग शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार बैतालपुर में स्थानीय पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश कार लेकर भागने लगे। इधर शहर के कोऑपरेटिव बैंक चौराहे पर मौजूद पुलिस टीम व एसओजी ने लग्जरी कार को रोका, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने उनका पीछा किया। इस बीच फायरिंग भी हुई। लोगो के अनुसार तीन राउंड गोली चली। फायरिंग के बीच पुलिस ने कार को घेर लिया और चालक समेत चार को हिरासत में ले लिया। प्रमुख मार्ग पर दिनदहाड़े फायरिंग होने से ऑफर तफरी मच गई तथा लोग इधर उधर भागने लगे। कार पर बिहार का नम्बर लगा है। अभी पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोल नही रहे हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़