कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे तो सभी को याद होगा. कैसे उसने 8 पुलिसकर्मियों की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी थी. और उसकी बाद फिल्मी स्टाइल में यूपी पुलिस ने उसका एनकांउटर कर दिया था. अब उसकी कहानी को आप फिल्मी पर्दे पर भी देख सकते हैं. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था. हालांकि विवादों के बाद भी विकास दुबे पर बनी फिल्म ‘बिकरू कानपुर गैंगस्टर’ का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया था। मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे के ऊपर बनी बायोपिक फिल्म ‘बिकरू कानपूर गैंगस्टर’ जो इस साल 16 अप्रैल 2021 को रिलीज़ होने वाली थी वो अब लॉकडाउन के कारन 2 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ हो रही है.
https://youtu.be/0SfLV5eeCSE
फिल्म में विकास दुबे की पूरी कहानी को दिखाया जाएगा.इस फिल्म में आपको पंडित यानी कि विकास दुबे के जीवन के उतार-चढ़ाव 1990 से लेकर 2020 तक देखने को मिलेगा. विकास दुबे पर कई मर्डर, वसूली जैसे क्राइम चार्ज लगे थे. हद तो तब हो गई थी, जब उसने 8 पुलिस कर्मी को शहीद कर दिया था, जो उसे गिरफ्तार करने गई थी.
आपको बता दे कि फिल्म को नीरज सिंह और श्रद्धा श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है और इसे अजय पाल सिंह और सीपी सिंह ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विकास दुबे का किरदार में बहेतरीन और मंझे हुए अभिनेता निमाई बाली निभा रहे हैं, जिन्हें हमने ‘जय हनुमान’, ‘भाभी’, ‘कुमकुम’, ‘ओम नमः शिवाय’ जैसे टीवी सीरियरल में जबरदस्त अभिनय करते हुए देखा है.
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…
कुशीनगर। आप तस्वीर देखकर चौंक जाइए मत…! यह कोई मेट्रो ट्रेन नहीं, बल्कि 16…