देश के बड़े मंदिरों की तरह अब बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे मां सिंहासनी का दर्शन देश ही नहीं विदेशों में बैठे लोग भी कर सकेंगे. दर्शन के साथ पूजा व आरती का लाइव देख सकेंगे. अब विदेशों तक मंदिर की ख्याति की फैलाने की कोशिश शुरू कर दी गयी है. सोशल मीडिया पर थावे मंदिर पल-पल अपडेट रहेगा. इसके लिए थावे मंदिर समिति की और से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप के साथ -साथ अपनी वेबसाइट उपलब्ध होगी. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो मकर संक्रांति को इसका विधिवत उद्घाटन भी हो जायेगा. मंदिर के श्रृंगार, आरती, पूजा ऑनलाइन उपलब्ध होगी. विदेश में बैठे भक्त भी यहां अपनी ओर से पूजा-पाठ,शृंगार, आरती करा सकेंगे इसको लाइव देखा जा सकेगा. मंदिर के इतिहास से लेकर कार्यक्रमों तक को अपडेट किया जायेगा.
एप से मां का कर सकेंगे लाइव दर्शन
थावे मंदिर के एप को डाउनलोड कर भक्त मां को दर्शन, पूजा, आरती का लाइव प्रसारण को देख सकेंगे भक्त एप के जरिए पुजा में शामिल भी हो सकेंगे. इसके सोशल साइट से मंदिर को जोड़कर भक्तों से सुझाव मांगे जायेंगे. सुझाव के आधार पर यहां को व्यवस्था और बेहतर बनायी जायेगी. अब तक सिर्फ पारंपरिक तरीके से ही मां की पूजा आरती होती रही है. उसे और बेहतर करने की तैयारी भी चल रही है,
अब श्रृंगार व पूजा कर सकेंगे भक्त
मकर संक्रांति को मां को खिचड़ी का महाभोग का प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था में भी परिवर्तन होगा. भक्त अब देश-विदेश में कही से भी अपने लिए थावे में शृंगार, पूजा करा सकेंगे. इसके लिए मंदिर समिति वजाप्ता राशि तय करेगा. तय राशि का व्योरा सोशल साइट पर अपडेट होगा. भक्त अपने हिसाब से पूजा से लेकर शृंगार तक करा सकेंगे. सुबह कब मंगला आरती में कौन फूल चढ़ेगा, क्या प्रसाद होगा इसका विधिवत जानकारी भी उपलब्ध होगी।
मंदिर में दे सकेंगे ऑनलाइन चंदा
थावे मंदिर के लिए भक्त
ऑनलाइन चंदा भी दे सकेंगे. मंदिर के एकाउंट का ऑडिट कराने व पैन कार्ड बनवाने के साथ ही समिति की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही. मंदिर न्यास समिति के सचिव एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम किया जा रहा. जल्दी ही सबकुछ सामने होगा. फिलहाल मंदिर को भव्य और भक्तों के लिए सुलभ बनाने पर काम किया जा रहा है।
आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…
कुशीनगर। अब ये कहने में कोई हिचक नहीं कि लक्ज़री बसों का नेटवर्क संभागीय…
कुशीनगर। सावधान हो जाइए,सीमावर्ती जिला गोपालगंज में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम पर बैन लग गया हैं।…