Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 18, 2021 | 3:05 PM
575
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सुरजनगर बाजार से बीते 10 मई को चोरी हुई बाइक के मामले में नवागत थानाध्यक्ष के पहल पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
बिदित हो कि थाना क्षेत्र के खजुरिया न.4 टोला बेलासपट्टी निवासी संतोष कुशवाहा पुत्र रामजीत कुशवाहा की सुरजनगर बाजार में किराने की दुकान है नित्य की भांति बीते 10 मई को भी वे अपनी बाइक एच एफ डीलक्स गाड़ी न.UP57AX8327 से अपनी दुकान पर गए तथा बाइक खड़ी कर अपने काम मे लग गए।इसी बीच उनकी बाइक गायब हो गई जो काफी खोजबीन के बाद भी नही मिली जिसकी लिखित सूचना उन्होंने पुलिस को दी लेकिन मामला सिफर ही रहा।इसी बीच उक्त प्रकरण नवागत थानाध्यक्ष मिथिलेश राय के सज्ञान में आया जिसे गम्भीरता से लेते हुए वे तत्काल मुकदमा पंजीकृत करवाते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुटे हुए है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया