Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 25, 2021 | 10:10 AM
713
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बी पर लक्ष्मीपुर गाँव के समीप सोमवार की रात बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और बारात लेकर जा रही एक टेम्पो मे टक्कर हो गयी।इसमे 6लोग घायल हुए ,इनमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी ।शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और घायलो को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा ले जाया गया।
सोमवार रात में रामकोला थानाक्षेत्र के पथरदेवा डूमरभार नटवा गाँव से बाराती टेम्पो से हनुमानगंज थानाक्षेत्र के जोकहिया जा रहे थे,इसी दरम्यान लक्ष्मीपुर पेट्रोल पंप के पास बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली से टेम्पो की टक्कर हो गई।जिसमें टेम्पो में सवार शैलेश 20साल निवासी पथरदेवा की मौत हो गई और पाँच लोग घायल हो गए।घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा भेजवाया।जहाँ चिकित्सक ने शैलेश को मृत घोषित कर दिया।शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया गया है। इस घटना से मृतक के घर मे कोहराम मचा है। खुशी का माहौल गम मे बदल गया।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया