News Addaa WhatsApp Group link Banner

पालघर◆मुंबई 26/11 की बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को केसीएन कल्ब की ओर से दी गयी श्रद्धा

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Nov 27, 2021 | 10:36 AM
405 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पालघर◆मुंबई 26/11 की बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को केसीएन कल्ब की ओर से दी गयी श्रद्धा
News Addaa WhatsApp Group Link

मुंबई 26/11की बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गयी भाववीनी श्रद्धांजलि.।
◆अच्छी पुलिसिंग के लिए बोईसर पुलिस को केसीएन क्लब ने किया सम्मानित.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तरुणमित्र-ओमप्रकाश द्विवेदी
पालघर.।सेवाभावी संस्था केसीएन क्लब की ओर से मुंबई के 26/11 की 13 वीं बरसी पर 26 नवंबर शुक्रवार को मुंबई के 26/11 की हुई आंतकी हमले में जान की बाजी लगाकर मुंबई को बचाने के प्राणप्रण पुलिसकर्मियों की वीर शहादत की याद में सेवा भावी संस्था केसीएन क्लब की ओर से औद्योगिक शहर बोईसर में आयोजित “शहादत को सलाम” कार्यक्रम के जरिए भाववीनी श्रद्धाजंलि देते हुए कोटि कोटि प्रणाम किया गया।
केसीएन क्लब की ओर से शहादत की बरसी पर अच्छें पुलिसिंग के लिए बोईसर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश सालुंखे व पुलिस नाईक दादा शिंदे समेत अन्य पुलिसकर्मियों को कर्तव्य पथ पर निरंतर अडिग बने रहने के लिए प्रशस्तिपत्र, सम्मान चिन्ह,शाँल व श्रीफल भेंटकर पुरस्कृत किया गया।
●पिता जिसके रक्त ने उज्जवल किया कुलवंश माथा.।
माँ वहीं जो दुध से इस देश की रज तौल आयीं.।।●
मालूम रहे कि विगत 13 वर्ष पूर्व 26.11.2011 को ना-पाक इरादों से साजिशतन हत्यारों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर एकाएक श्रृखंला बद्ध तरिके से हमला बोल दिया था।गोलियों की तड़तड़ाहट और धमाकों से दहलती और सहमती मुंबई में मानों कोहराम मचा दिया। बड़े,बुजुर्ग, मासूम बच्चों को आताताईयों नही छोड़ा।पुरा देश टीवी देखकर सन्न था लेकिन हमारे जाबांज पुलिसकर्मियों ने आ़तंकियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए डटकर मुकाबला शुरू किया और शौर्य की माहागाथ लिखी.।एएसआई तुकाराम,हवालदार गजेंद्र सिंह,सीनियर इंस्पेक्टर विजय सालस्कर, एसीपी अशोक कामते,एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे ओर मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बलिदान दते हुए जहां 9आतंकवादियों को कुत्तों की मौत मारा वहीं कसाब को जिंदा धर दबोचा.। और फिर इस तरह से भारत की आन बान शान का परचम दुनिया में लहरा दिया।
इस कार्यक्रम में क्लब के जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव,जिला सचिव गुलाब चौहान, विद्यार्थी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी जुनेद कुरैशी समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन केसीएन क्लब के पालघर
जिलाध्यक्ष देवेंद्र(बबलू) मेश्राम के नेत्रृत्व में कोंकण मंडल उपाध्यक्षा संगीता जयप्रकाश के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बीएससी छात्रा का शव

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020