Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 19, 2020 | 11:45 AM
764
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव के चार वर्षीय बच्चे के साथ बहला फुसला कर गांव के ही एक किशोर द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित पक्ष ने उक्त घटना की सूचना डायल 112 पर दे न्याय की गुहार लगाई है।
घटना बीते 18 सितम्बर की बताई जा रही है उक्त गांव का आरोपी किशोर उक्त बच्चे को बहाल फसल कर गांव के बाहर खेत मे लेजाकर अप्रकृति दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था कि पीड़ित बच्चे का पिता उसे ढूढते हुए खेत की तरफ गया जहाँ बच्चे के रोने की आवाज सुन मौके पर पहुच उक्त घटना को देख दंग रह गया तथा दोनों को पकड़ घर ला कर उक्त आरोपी किशोर के परिजनों को उलाहना दिया जिस पर आरोपी किशोर के परिजन उसे गली गुप्ता देते हुए फौजदारी पर आमादा हो गए जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा डायल 112 पर दी गई सूचना पर पहुची डायल 112 दोनों पक्षो को समझाबुझा कर थाने आने की बात कह बापस हुई। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिली थी अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया