विश्वजीत राय/न्यूज अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार निवासी एक ब्यक्ति ने बगल के गांव जई छपरा निवासी एक व्यक्ति पर मार पीट करने तथा जान माल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।
पिपरा बाजार निवासी अजीमुल हक ने अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बगल के गांव जई छपरा निवासी हसमुद्दीन ने दूसरी शादी कर लिया है और अपनी माँ तथा पुत्री को आय दिन मार पिट कर प्रताणित करता रहता है जिसके कारण वे हमारे घर रहती है।इसी कड़ी में बीते 20 सितम्बर को वे दोनों पति पत्नी मेरे घर आकर अपनी माँ और पुत्री को मारे पीटे जब इसकी जानकारी मुझे हुई तो मैं मोटरसाइकिल से उससे पूछने गया तो वे मेरे साथ भी मर पिट कर मेरा मोटरसाइकिल छीन कर अपने घर रख लिया जिसकी सूचना मेरे द्वार डायल 112 को दी गई सूचना पर पहुची डायल 112 की पुलिस द्वारा उसे समझ बुझा कर मेरी मोटरसाकिल को दिलवाया गया।23 सितम्बर को पुनः उक्त ब्यक्ति द्वारा सिरसिया चौराहे के निकट दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मुझे मारने के लिए दौड़ाया गया जिस पर मैं किसी तरह भाग कर बचा पुनः उसी दिन शाम को उक्त ब्यक्ति द्वारा मेरे फोन पर भद्दी भद्दी गली तथा जान माल की धमकी दी गई।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मेरे नॉलेज में इस तरह का कोई मामला अभी तक नहीं है।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…