Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 30, 2021 | 10:26 PM
670
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। बुद्धा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी पिपरा बाजार के प्रबंधक ने अपना अवतरण दिवस अनाथ बच्चों के बीच फल एवं मिष्ठान वितरण कर मनाया साथ इस अवसर पर उन्होंने बृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
उक्त सोसाइटी के प्रबंधक अखिलेश कुशवाहा अपने अवतरण दिवस के अवसर पर परसौनी स्थित अनाथालय पहुच अनाथ बच्चों के बीच फल,मिठाई,चाकलेट,टॉफी आदि वितरण कर मनाया।इसी कड़ी में उन्होंने थाना परिसर नेबुआ नौरंगिया सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर फलदार बृक्षों का रोपड़ भी किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया मिथिलेश राय, आपरेटर बबलू अंसारी सहित थाना स्टॉप मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया